सोमवार, 20 अगस्त 2012

My ghazal published in "SAHAAFAT" daily on 25.3.2012


उनसे मिलकर ये बात पूछूंगा                    Unse milkar ye baat poochhoonga
 कैसे पाऊं निशात पूछूंगा                        Kaise paaun nishaat poochhoonga


मेरी बीनाई तो सलामत है                           Meri beenaai to salaamat hai
दिन क्यों लगता है रात पूछूंगा                  Din kyu lagta hai raat poochhoonga


ईद तो कब की हो चुकी मेरी                           Eid to kab ki ho chuki meri 
कब है शब्बे-बरात पूछूंगा                    Kab hai shabbe-baraat poochhoonga 


मैं हूं नज़रों के जाम पर ज़िंदा                   Main hu nazron ke jaam par zinda
 क्या है आबे-हयात पूछूंगा                     Kya hai aabe-hayaat poochhoonga 


जब से बिछड़ा हूं उन से सूनी सी                 jab se bichhda hu unse sooni si
 क्यों लगे कायनात पूछूंगा                       Kyu lage kaaynaat poochhoonga 


हुस्न के अपने इस ख़ज़ाने की                       Husn ke apne is khazaane ki
 क्यों न देते ज़कात पूछूंगा                      Kyu na dete zakaat poochhoonga 


बाज़ी-ए-आशिक़ी में ’शमसी’ को                    Baazi-e-ashiqi me 'shamsi' ko 
क्यों हुई है ये मात पूछूंगा ।                    kyu hui hai ye maat poochhoonga. 


---मुईन शमसी                                                         ---Moin Shamsi 

रविवार, 4 मार्च 2012

स्कूटरिस्ट से बाइकर (published in SUNDAY NAI DUNIA (4-10 March 2012)


’फ़ाइट-ए-ट्रैफ़िक’ के हम परफ़ैक्ट फ़ाइटर हो गए 
पहले थे ’इस्कूटरिस्ट’, अब हम भी ’बाइकर’ हो गए 


दस बरस तक हमने ’इस्कूटर’ पे जम के सैर की
 इक दफ़ा टक्कर भी खाई, रब ने लेकिन ख़ैर की 
गिर रहे थे जब, लगा यूं ’हम तो ग्लाइडर हो गए’ 
पहले थे ’इस्कूटरिस्ट’, अब हम भी ’बाइकर’ हो गए 


"है छिछोरों का ये वाहन" कहते हम बाइक को थे
 "हम-से सज्जन तो ’सकूटर’ पे ही लगते हैं भले"
 किन्तु बदली सोच, पैशन-प्रो के रायडर हो गए 
पहले थे ’इस्कूटरिस्ट’, अब हम भी ’बाइकर’ हो गए 


दोस्त कहते थे "मियां, तुम हो बड़े ही बैकवर्ड
 ले लो बाइक, छोड़ो ’इस्कूटर’, बनो कुछ फ़ॉरवर्ड"
 बात उनकी मान ली, ’वाइज़’ से ’वाइज़र’ हो गए 
पहले थे ’इस्कूटरिस्ट’, अब हम भी ’बाइकर’ हो गए 


बनके भीगी बिल्ली पहले रोड पे चलते थे हम
 जब झुका कर मारते किक, तो बड़ी आती शरम
 शान से अब दनदनाते हैं कि टाइगर हो गए 
पहले थे ’इस्कूटरिस्ट’, अब हम भी ’बाइकर’ हो गए 


है तुम्हारे पास ’इस्कूटर’ अभी तक, तो सुनो 
बेच दो, वो है खटारा,कोई भी बाइक चुनो
 ख़र्च कर लो नोट कुछ, क्यों इतने माइज़र हो गए
 पहले थे ’इस्कूटरिस्ट’, अब हम भी ’बाइकर’ हो गए
 ---मुईन शमसी 

सोमवार, 30 जनवरी 2012

ग़ज़ल : होना चाहिये (Ghazal : Hona Chahiye)(published in urdu daily INQUILAAB in January 2012)


तीर नज़रों का जिगर के पार होना चाहिये
इश्क़ है तो इश्क़ का इज़हार होना चाहिये

यह दिलों का मैल तो इक लम्हे में हट जाएगा
सद्क़ दिल से बस कोई गुफ़्तार होना चाहिये

तैर तो लूंगा ही मैं और पार भी हो जाऊंगा
हां मगर दरिया में इक मंझधार होना चाहिये

आज खेला है जो अस्मत से किसी मासूम की
वो भरे बाज़ार में संगसार होना चाहिये

जो तुम्हारे दोस्त हैं, मुख़लिस हैं और हमदर्द हैं
उन सभी का तुम को भी ग़मख़्वार होना चाहिये

जिंस, मज़हब, ज़ात, फ़िरक़ा, क़ौम से ऊपर उठो
तुम को बस इंसानियत से प्यार होना चाहिये

इन झुकी नज़रों ने ’शमसी’ बात जो तस्लीम की
उसका अब होंटों से भी इक़रार होना चाहिये ।

---मुईन शमसी

Teer nazron ka jigar ke paar hona chahiye
ishq hai to ishq ka izhar hona chahiye

ye dilon ka mail to ik lamhe me hat jaayega
sadq dil se bas koi guftaar hona chahiye

tair to loonga hi main aur paar bhi ho jaaunga
haan magar dariya me ik manjhdhar hona chahiye

aaj khela hai jo asmat se kisi maasoom ki
wo bharey baazaar me sangsaar hona chahiye

jo tumhare dost hain, mukhlis hain aur hamdard hain
un sabhi ka tum ko bhi ghamkhwar hona chahiye

jins, mazhab, zaat, firqa, qaum se oopar utho
tum ko bas insaniyat se pyar hona chahiye

in jhuki nazron ne 'shamsi' baat jo tasleem ki
uska ab honton se bhi iqrar hona chahiye.

---Moin Shamsi

सोमवार, 26 दिसंबर 2011

सबसे बड़ा अक़्लमंद (All Rights Are Reserved)


इक दफ़ा की बात है इक बादशाह ने सोचा ये 
है अक़लमंद कौन सबसे ज़्यादा मेरे मुल्क में 

पहले उसने आज़माए अपने दरबारी सभी 
ना मगर उसको तसल्ली इस ज़रा-सी भी हुई 

कर लिया उसने तलब अपने वज़ीर-ए-ख़ास को 
"जो अक़लमंद सबसे हो, उस शख़्स को हाज़िर करो 

कल तलक गर शख़्स ऐसा इक भी तुम ना ला सके 
डाल देंगे क़ैदख़ाने के अंधेरों में तुम्हें" 

हिल गया सुन कर वज़ीर इस बे-रहम फ़रमान को 
’क्यूं ना पिटवाऊं ढिंढोरा और बचाऊं जान को’ 

हो गया ऐलान हर-सू तीन आए नौजवां 
"मैं अक़लमंद सबसे ज़्यादा" तीनों ने दावा किया 

सुनके उनकी बात उलझन में वज़ीर-ए-ख़ास था 
’कौन है तीनों में आख़िर, अक़्लमंद सबसे बड़ा  

किसको मैं सुलतान के दरबार में हाज़िर करूं 
उफ़ ख़ुदा ! किस पे ये उलझन अपनी मैं ज़ाहिर करूं ?’ 

थी वज़ीर-ए-ख़ास की इक बेटी सत्रह साल की 
अक़्लमंदी और समझदारी से मालामाल थी 

देख वालिद को परीशां, उसने पूछा, "बात क्या ?" 
कह सुनाया बाप ने बेटी को जो था माजरा 

सुन के सारी बात बेटी सोच में कुछ पड़ गई 
फिर यकायक कह उठी, "तरकीब मुझको मिल गई" 

कह के ये फिर कह सुनाई उसने जो तरकीब थी 
बाप के चेहरे पे रक़्सां हो गई फिर इक ख़ुशी 

अगले दिन बोला वज़ीर उन नौजवानों से, "सुनो ! 
इम्तिहां देना पड़ेगा अक़्ल का तुम तीनों को 

बंद इक कमरे में हम तुम तीनों को करते हैं आज 
और रहेगा कमरे के दरवाज़े पे ताले का राज 

जो बिना दरवाज़ा तोड़े, बाहर आ के दे दिखा 
उसको ही मानेंगे अब हम अक़्लमंद सबसे बड़ा" 

हो गए कमरे में बंद वो सोचते बस ये रहे 
’कैसे बाहर आ कर ख़ुद को अक़्लमंद साबित करें’ 

पहले ने सोचा बहुत, लेकिन न सूझा कुछ उसे 
दूसरे की भी समझ में कुछ न आया क्या करे 

दोनों काफ़ी देर तक बस सोचते बैठे रहे 
’है नहीं मुमकिन निकलना’ ख़ुद से ही कहते रहे 

तीसरे को सूझा कुछ, झट-से खड़ा वो हो गया 
जा के दरवाज़े को उसने ज़ोर का धक्का दिया 

खुल गया दरवाज़ा, दोनों शख़्स ही हैरान थे 
तीसरे की अक़्लमंदी से बड़े परेशान थे 

मिल गया उलझन का अपनी हल वज़ीर-ए-ख़ास को 
चल पड़ा ले कर जवां को बादशाह के पास वो 

जा के उसने कह सुनाया बादशाह को माजरा 
सुन के सारी बात बेहद ख़ुश हुए आलम-पनाह 

हीरों का इक हार था उनके गले में जो पड़ा 
हो के ख़ुश अपने वज़ीर-ए-ख़ास को वो दे दिया 

उस अक़लमंद शख़्स से सुल्तान ने फिर यह कहा 
"आज इस दरबार में हमने तुम्हें दे दी जगह" 

शाह के दरबार में ओहदा जवां को मिल गया 
अक़्ल का इनआम पा के चेहरा उसका खिल गया 

सच कहा है ये किसी ने "आए जब मुश्किल कोई 
अक़्ल से तुम काम ले लो, जाग उठे क़िस्मत सोई ।"

बुधवार, 2 नवंबर 2011

"इंडिया-न्यूज़" मैगज़ीन (21.10.2011) में प्रकाशित मेरी एक और ग़ज़ल


दिल के बिल्कुल क़रीब होते हैं,
वो जो सच्चे हबीब होते हैं 

आपका साथ जिनको मिल जाए,
वो बहुत ख़ुशनसीब होते हैं 

मौत से वो डरा नहीं करते,
आप जिनके तबीब होते हैं 

अपनी परवाज़ भूल जाते हैं,
क़ैद जो अंदलीब होते हैं 

मौत को ज़िंदगी बनाते हैं,
ऐसे भी कुछ सलीब होते हैं 

क़द्र मां-बाप की नहीं करते,
वो बड़े बद-नसीब होते हैं 

दौलत-ए-दिल जिन्हें मयस्सर हो,
वो कहां फिर ग़रीब होते हैं 

बा-इरादा जो हार जाते हैं,
ख़ूब क्या वो रक़ीब होते हैं 

छोड़ दे शायरी तू ऐ ’शमसी’,
शेर तेरे अजीब होते हैं । 
---मुईन शमसी 
Word-meanings : Habeeb=Dost, Tabeeb=Doctor, Parwaaz= Udaan, Andaleeb=Bulbul, Saleeb=Sooli, Mayassar=Uplabdh, Baa-irada=Jaanboojh kar, Raqeeb=Pratidwandwi.
----------------------------------------------------------------------------------- 

Dil ke bilkul qareeb hote hain,
wo jo sachche habeeb hote hain 

aapka saath jinko mil jaaye,
wo bahut khush-naseeb hote hain 

maut se wo daraa nahi karte,
aap jinke tabeeb hote hain 

apni parwaaz bhool jaate hain,
qaid jo andaleeb hote hain 

maut ko zindagi banaate hain,
aise bhi kuchh saleeb hote hain 

qadr maa-baap ki nahi karte,
wo badey bad-naseeb hote hain 

daulat-e-dil jnhe mayassar ho,
wo kahaan phir ghareeb hote hain 

baa-iraada jo haar jaate hain,
khoob kya wo raqeeb hote hain 

chhod de shaayari tu aiy 'shamsi',
sher tere ajeeb hote hain. 
---Moin Shamsi 

सोमवार, 31 अक्टूबर 2011

ग़ज़ल : लो आज फिर (सर्वाधिकार सुरक्षित)


Note: This ghazal has been published in the Hindi weekly magazine INDIA NEWS (21.10.2011) : 

लो आज फिर मुझे उनका ख़याल आया है 
हज़ार हसरतें लेकर यह साल आया है 

हर-एक फूल के चेहरे पे नूर है रक़्सां 
हर-इक कली पे भी रंग-ए-जमाल आया है 

है चार-सिम्त ही जोशो-ख़रोश का आलम 
पयाम ईद का लेकर हिलाल आया है 

फिर आज घर में वो किलकारियां-सी गूंजे हैं 
फिर आज घर में कोई नौनिहाल आया है 

हर-इक सुबह की हुई शाम, दिन की रात हुई 
हर-इक उरूज को इक दिन ज़वाल आया है 

लबों से जिनके हमेशा ही गुल बरसते थे 
ज़बां पे उनकी ये क्यूं इश्तिआल आया है 

यह किस की याद में करते हो शायरी ’शमसी’ 
निगाह झुक गई जब यह सवाल आया है । 
---मुईन शमसी 

शब्दार्थ: हसरतें=इच्छाएं, नूर=चमक, रक़्सां=नाच रहा, रंग-ए-जमाल=सौन्दर्य का रंग, सिम्त=ओर/दिशा, जोशो-ख़रोश=उत्साह, पयाम=संदेश, हिलाल=चांद, नौनिहाल=नन्हा शिशु, उरूज=उदय, ज़वाल=अस्त, इश्तिआल=उग्रता/भड़कना/ग़ुस्सा ।

----------------------------------------------
Ghazal : Lo aaj phir (All rights are reserved) 

Lo aaj phir mujhe unka khayal aya hai 
hazaar hasrateN lekar ye saal aya hai 


har-ek phool ke chehre pe noor hai raqsaaN 
har-ik kali pe bhi rang-e-jamaal aya hai 


hai chaar-simt hi josh-o-kharosh ka aalam 
payaam eid ka lekar hilaal aya hai 


phir aaj ghar me wo kilkaariyaaN-si gooNje hain 
phir aaj ghar me koi naunihaal aya hai 


har-ik subah ki hui shaam, din ki raat hui 
har-ik urooj ko ik din zawaal aya hai 

laboN se jinke hamesha hi gul baraste the 
zabaaN pe unki ye kyu ishtiaal aya hai 

ye kis ki yaad me karte ho shaayari 'shamsi' 
nigaah jhuk gayi jab ye sawaal aya hai. 
---Moin Shamsi 

रविवार, 11 सितंबर 2011

दो किलो चावल (मुल्ला नसरुद्दीन की एक कहानी) (सर्वाधिकार सुरक्षित)


अच्छा बच्चो, आज मुझको तुम ये बतलाओ ज़रा 
नाम तुमने मुल्ला नसरुद्दीन का तो है सुना ? 


एक दिन मुल्ला ने सोचा, ’आज बिरयानी पके’ 
बोली बीवी, "जा के चावल लाओ तुम बाज़ार से" 


ले के थैला, लाने चावल, मुल्ला साहब चल दिये 
दो किलो चावल ख़रीदे, घर को वापस हो लिये 


रास्ते में याद आया, ’दोस्त इक बीमार है 
जा के उसका हाल पूछूं, कैसा मेरा यार है 


ले के थैला जाना लेकिन, ना-मुनासिब बात है 
लेकिन आख़िर क्या करूं इस थैले का, जो साथ है?’ 


सोच में डूबे थे मुल्ला, के अचानक आया याद 
’एक और पहचान वाला रहता है यां आसपास 


क्यूं न थोड़ी देर को ये थैला उसके घर रखूं 
दोस्त की तबियत मैं पूछूं, इस को फिर आकर मैं लूं’ 


सोच कर ये, मुल्ला साहब हाथ में थैला लिये 
नाम था ’मतलूब’ जिसका, उसके घर को चल दिये 


जब वो पहुंचे उस के घर, देखा कि इक बत्तख़ भी थी 
खाना उसको देने में मसरूफ़ थे मतलूब जी 


बोले मुल्ला, "ऐ मियां, इक महरबानी कीजिये 
ये मेरा चावल का थैला. देर कुछ रख लीजिये" 


"ठीक है" मतलूब ने कह कर, वो थैला रख लिया 
लेकिन अब वो क्या करेगा, था न मुल्ला को पता 


दोस्त से मिल कर जब आए मुल्ला साहब बाद में 
दे दिया मतलूब ने बस ख़ाली थैला हाथ में 


हो के हैरां, बोले मुल्ला "चावल इसके क्या हुए ?" 
बोला ये मतलूब "इस बत्तख़ ने सब वो खा लिये" 


सुन के ग़ुस्सा आ गया मुल्ला को उस बे-ईमान पे 
’किस क़दर धोका किया मुझ-से शरीफ़ इंसान से 


लेकिन इसको इस क़दर आसानी से बख़्शूं न मैं 
ले के चावल मैं रहूंगा, जो छिपाए घर में हैं’ 


सोच कर ये, मुल्ला साहब ने उठाई वो बतख़ 
जिसको पाला था मियां मतलूब ने माहों तलक 


डाल कर थैले में बत्तख़, मुल्ला जी जाने लगे 
देख ये, मतलूब साहब तैश में आने लगे 


चाल अपनी चलती देखी, मुल्ला जी ख़ुश हो गए 
रोक कर अपनी हंसी, मतलूब से कहने लगे 


"तैश में आते हो क्यूं ? बत्तख़ को घर ले जाता हूं 
पेट इसका काट के कुछ देर में ले आता हूं 


अपने चावल ले के वापस, पेट इसका दूंगा सिल 
मुझ को मेरे चावल, और बत्तख़ तुम्हें जाएगी मिल" 


देख कर हुशियारी मुल्ला की, हुआ मतलूब चुप 
क्या करे क्या ना करे, उसको न सूझा और कुछ 


बोला मुल्ला से "मियां, तुम एक लम्हे को रुको 
तुम को चावल मैं अभी देता हूं, बस इतना करो 


मेरी बत्तख़ ले न जाओ, मैंने की थी दिल्लगी 
एक बत्तख़ दो किलो चावल तो खा सकती नहीं" 


कह के ये मतलूब ने, चावल उन्हें लौटा दिये 
ले के थैला चावलों का, मुल्ला ख़ुश-ख़ुश चल दिये 

सच कहा है ये किसी ने "मुश्किलों के वक़्त तुम 
अक़्ल से सोचो, न होने दो हवास-ओ-होश गुम 

देखना फिर, मुश्किलें आसान सब हो जाएंगी 
फिर सताने तुम को, काफ़ी दिन तलक न आएंगी" 
---मुईन शमसी

बुधवार, 7 सितंबर 2011

इल्म हासिल करो (All rights are reserved)


( The audio of this song is available at :   http://www.box.net/shared/2uzuf8c2utxb226jm9lb ) 

इल्म हासिल करो, इल्म हासिल करो,
 ए मेरे दोस्तो, इल्म हासिल करो.


जिन्हों ने समझी तालीम की अहमियत,
लिखने-पढ़ने से जिनको हुई उनसियत,
आगे वो बढ़ गये, पीछे तुम रह गये,
ख़ुद को तुम और ख़ुदारा ना ग़ाफिल करो,
इल्म हासिल करो...


चल रही है तरक़्क़ी की देखो हवा,
जो भी लिख-पढ़ गया वो ही क़ाबिल बना,
बाद पछताओगे गर यूँ सोते रहे,
नींद से जागो ख़ुद को ना काहिल करो,
इल्म हासिल करो...


एक दिन आएगा तुम बनोगे बड़े,
आलिमो की सफ़ो मे रहोगे खड़े,
ख़्वाब "शम्सी" का ये क्यों ना सच हो रहे,
खुद को जानिब किताबो के माइल करो,
इल्म हासिल करो...


इल्म हासिल करो,  इल्म हासिल करो,
ए मेरे दोस्तो,  इल्म हासिल करो.
 ---Moin Shamsi 

( MEANINGS:
ILM: GYAAN
TAALEEM: SHIKSHA
UNSIYAT: LAGAAV
KHUDAARA: ESSHWAR KE LIYE (FOR GOD SAKE)
GHAAFIL: ANJAAN
GAR: AGAR
KAAHIL: SUST
AALIM: VIDWAAN
SAF: PANKTI
 MAAIL: AAKARSHIT )

मंगलवार, 6 सितंबर 2011

Story of cinderella | सिंड्रैला की कहानी | Story in Poem | by MOIN SHAMSI

Story of cinderella | सिंड्रैला की कहानी | Story in Poem | by MOIN SHAMSI


To listen this poem visit : 

इक रियासत में कभी रहती थी इक लड़की हसीं,,
 थी बला की ख़ूबसूरत, ऐब उसमें इक नहीं 

नाम उसका सिंड्रैला, वो बड़ी ही नेक थी,,
 हुस्न के क्या कहने उसके, लाखों में वो एक थी 

घर में उसकी मां भी थी और उसकी कुछ बहनें भी थीं,,
 हां मगर इक बात थी, वो सब की सब सौतेली थीं 

सिंड्रैला को सतातीं, उस पे करतीं ज़ुल्म थीं,,
 काम घर के सब करातीं, ख़ुद वो कुछ करतीं नहीं 

थी परेशां सिंड्रैला, ’उफ़’ मगर करती न थी,,
 करती भी क्या आख़िर, उसका अपना था कोई नहीं 

उस रियासत के शहंशाह ने किया ऐलान ये,,
 "शादी शहज़ादे की होगी, हर कोई ये जान ले

ख़ूबसूरत लड़कियां इस मुल्क में हों जितनी भी,,
 इक मुक़र्रर वक़्त पर दरबार में आएं सभी 

अपनी दुल्हन ख़ुद चुनेगा शाहज़ादा फिर वहां,,
 जो पसंद आएगी उसको, उससे ही होगा निकाह" 

सुन के ये ऐलान, सारी लड़कियां सजने लगीं,,
 थाम के दिल, इन्तिज़ार उस लम्हे का करने लगीं

सिंड्रैला की जो बहनें थीं, लगीं ये सोचने,,
 "ये अगर दरबार में जा पहुंची तो फिर होगा ये  

देख कर शहज़ादा इसको, देखता रह जाएगा,,
 कौन पूछेगा हमें, इसको ही वो अपनाएगा" 

सोच कर ये बात, घर के काम सब उसको दिये,,
 चल पड़ीं दरबार को, परवाह बिन उसकी किये

सिंड्रैला थी अकेली, इक परी हाज़िर हुई,,
 सिंड्रैला को सजाया, उसको इक गाड़ी भी दी 

हूर-सी लगने लगीं अब, सिंड्रैला साहिबा,,
 चल पड़ीं दरबार को वो, वाह अब कहना ही क्या ! 

शाहज़ादे ने जो देखा, रक़्स को मदऊ किया,,
 नाचते दोनों रहे, लेकिन यकायक ये हुआ 

"देर मुझको हो गई है" सिंड्रैला को लगा,,
 तेज़ क़दमों से वो भागी, शाहज़ादा था हैरां

भागते में उसकी इक नालैन वां पे रह गई,,
 सिंड्रैला की निशानी शाहज़ादे को मिली 

उसने ये ऐलान करवाया कि "सुन ले हर कोई,,
 जिसकी ये नालैन है, दुल्हन बनेगी बस वही" 

सुन के ये ऐलान, फिर से लड़कियां आने लगीं,,
 पैर में लेकिन किसी के जूती वो आई नहीं 

सिंड्रैला जी की बहनों ने भी की कोशिश बड़ी,,
 पैर में जूती न आई, उन को मायूसी हुई 

आज़मा जब सब चुके तो सिंड्रैला ने कहा,,
 "ये तो मेरी जूती है, लाओ ये मुझको दो ज़रा" 

जैसे ही उसने वो पहनी, जूती उसके आ गई,,
 ये अदा भी उसकी, शह्ज़ादे के दिल को भा गई 

कर ली शादी सिंड्रैला से, बहुत ख़ुश वो हुआ,,
 रह गईं जल-भुन के, जितनी थीं वहां पे लड़कियां 

इस तरह तक़दीर उस मज़लूम की रौशन हुई,,
 बन गई बेगम वो शाही, कल तलक जो कुछ न थी 

सच कहा है ये किसी ने, "जो मुक़द्दर में लिखा,,
 मिल के वो रहता है, दुश्मन लाख ही चाह ले बुरा ।" 
---मुईन शमसी (सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 1 सितंबर 2011

Hindi Ghazal - हिन्दी ग़ज़ल : शायरी | by MOIN SHAMSI


Hindi Ghazal - हिन्दी ग़ज़ल : शायरी | by MOIN SHAMSI

अभिव्यक्ति है ये भावनाओं के उफान की
ये शायरी ज़बां है किसी बे-ज़बान की

है कल्पना के संग ये निर्बाध दौड़ती
चर्चा कभी सुनी नहीं इसकी थकान की

उड़ने लगे तो सातवां आकाश नाप दे
सीमा तो देखिये ज़रा इसकी उड़ान की

बनती कभी ये प्रेम व सौन्दर्य की कथा
कहती कभी है दास्तां तीरो-कमान की

मिलती है राष्ट्रभक्ति की चिंगारी को हवा
लेती है जब भी शक्ल ये एक देशगान की

समृद्ध इसने भाषा-ओ-साहित्य को किया
रक्षा भी की है शायरों-कवियों के मान की

’शमसी’ जहां में इसने कई क्रांतियां भी कीं
दुश्मन बनी है क्रूर नरेशों की जान की ।
---मुईन शमसी (सर्वाधिकार सुरक्षित) 
To listen this Hindi Ghazal, visit : 




मंगलवार, 30 अगस्त 2011

Eid Poem - Eid aa gayi - ईद आ गई - by MOIN SHAMSI

Eid Poem - Eid aa gayi - ईद आ गई - by MOIN SHAMSI

ख़ुश आज हर बशर है, सुनो, ईद आ गई
महताब पर नज़र है, सुनो, ईद आ गई

हर फ़र्द, ख़्वाह मर्द हो, औरत हो, तिफ़्ल हो
मसरूफ़ किस क़दर है, सुनो, ईद आ गई

मस्जिद में, घर में, चौक में, बाज़ार-ओ-राह में
रौनक़ यह रात भर है, सुनो, ईद आ गई

जो माह-भर रहा है परहिज़गार-ओ-मुत्तक़ी
उसको बड़ा अजर है, सुनो, ईद आ गई

डरता ख़ुदा के ख़ौफ़ से, करता है नेकियां
’शमसी’ तो बे-ख़तर है, सुनो, ईद आ गई ।
(सर्वाधिकार सुरक्षित)  (मुईन शमसी)
( इस कलाम-ए-ईद को सुनने के लिये इस लिंक पर तशरीफ़ ले जाइये :
-------------------------------------------------------------------------
Khush aaj har bashar hai,
 suno, Eid aa gayi

mahtaab par nazar hai, 
suno, Eid aa gayi

har fard, khwaah mard ho,
 aurat ho, tifl ho

masroof kis qadar hai,
 suno, Eid aa gayi

masjid me, ghar me, chauk me,
 baazaar-o-raah me

raunaq ye raat bhar hai,
 suno, Eid aa gayi

jo maah-bhar rahaa hai 
parhizgaar-o-muttaqi

usko bada ajar hai, 
suno, Eid aa gayi

darta khuda ke khauf se, 
karta hai nekiyaan

'shamsi' to be-khatar hai, 
suno, Eid aa gayi.
(All rights are reserve with the poet Moin Shamsi)


सोमवार, 29 अगस्त 2011

Alvida maah-e-mubaarak | अलविदा माह-ए-मुबारक | Jumatul Vida poetry | Alvida Juma ki shayari

अलविदा माह-ए-मुबारक, तुझको कहते अलविदा
फिर मिलेंगे तुझ से गर चाहा ख़ुदा ने, अलविदा

तू जो आया संग लाया नेमतें और बरकतें
जा रहा है छोड़ कर तू याद अपनी, अलविदा

थीं तेरे दम से हर इक मोमिन के घर में रौनक़ें
मस्जिदों में रोज़ादारों की थी महफ़िल, अलविदा

फ़र्ज़ो-सुन्नत और नवाफ़िल, सब की थीं पाबन्दियां
सहरी और अफ़्तार का दिलकश नज़ारा, अलविदा

है दुआ ’शमसी’ की, या रब ! जोश ये क़ायम रहे
दीन के ताबे रहें हम बारहों माह, अलविदा ।
---मुईन शमसी (सर्वाधिकार सुरक्षित) 
--------------------------------------------------------------------
 इस कलाम को सुनने के लिये इस लिंक पर तशरीफ़ ले जाएं :
--------------------------------------------------------------------
Alvida maah-e-mubaarak, 
tujh ko kehte alvida

phir milenge tujh se gar 
chaha khuda ne, alvida

tu jo aya sang laya 
nematen aur barkaten

ja raha hai chhod kar tu
 yad apni, alvida

theen tere dam se har ik 
momin ke ghar me raunaqen

masjido me rozadaaro 
ki thi mehfil, alvida

farzo sunnat aur nawafil, 
sab ki theen pabandiyan

sehri-o-aftar ka 
dilkash nazara, alvida

hai dua 'shamsi' ki, ya Rab !
 josh ye qaayam rahe

deen ke taabe rahen ham 
baaraho maah, alvida.
---Moin Shamsi (All rights are reserved)


रविवार, 21 अगस्त 2011

यह कैसी आज़ादी (सर्वाधिकार सुरक्षित)

कहने को आज़ाद हैं हम, पर यह कैसी आज़ादी है
चरम पे भ्रष्टाचार है पहुंचा, हिंसा है, बर्बादी है

जनसाधारण की ख़ातिर जो बुनी कभी थी गांधी ने
महंगी होकर धनिकों के तन पर वो सजती खादी है

सींचा था जिस चमन को हिंदू-मुस्लिम ने अपने ख़ूं से
द्वेष के सौदागरों ने उसमें ज़हर की बेल उगा दी है

बात-बात पे लाइन है लगती, या धक्का-मुक्की होती
जहां भी देखो वहां भीड़ है, सवा अरब आबादी है

क्या कारण है, क्यों वो हमको सदा छेड़ता रहता है
पैंसठ और इकहत्तर में जिसको औक़ात बता दी है

लक्ष्मी, लता, रज़िया, इन्दिरा और सरोजिनी के भारत में
गर्भ में कन्या मारी जाती, यह हरकत जल्लादी है

नोन-तेल-लकड़ी की क़ीमत ’शमसी’ बढ़ती ही जाती
कमर-तोड़ महंगाई ने सच कहूं क़यामत ढा दी है ।
---मुईन शमसी

शनिवार, 20 अगस्त 2011

Devotional Song - Dekho phir azaan hui - देखो फिर अज़ान हुई - by Moin Shamsi

Devotional Song - Dekho phir azaan hui - देखो फिर अज़ान हुई - by Moin Shamsi 

( Audio of this "kalaam-e-azaan" is available at the following link:

Dekho phir azaan hui, 
Rab ne phir bulaya hai

momino chalo masjid,
 waqt-e-namaaz aya hai

sab kaam chhod kar tum, 
pehle namaaz padh lo

hai farz yeh sabhi pe,
 isko ada to karlo

ahkaam-e-ibaadat to, 
Qur'aaN leke aya hai

momino chalo masjid, 
waqt-e-namaaz aya hai

padhte na jo namaazeN, 
wo soch leN zara to

denge ba-roz-e-mahshar, 
wo jawab kya khuda ko

sar pe har namazi ke,
 rehmatoN ka saya hai

momino chalo masjid,
 waqt-e-namaaz aya hai

dekho phir azaan hui,
 Rab ne phir bulaya hai

momino chalo masjid, 
waqt-e-namaaz aya hai.
---Moin Shamsi (All rights are reserved)

---------------------------------------------------------------------

देखो फिर अज़ान हुई, रब ने फिर बुलाया है
मोमिनो चलो मस्जिद, वक़्त-ए-नमाज़ आया है

सब काम छोड़कर तुम, पहले नमाज़ पढ़ लो
है फ़र्ज़ यह सभी पे, इसको अदा तो कर लो

अहकाम-ए-इबादत तो, क़ुर-आं ले के आया है
मोमिनो चलो मस्जिद, वक़्त-ए-नमाज़ आया है

पढ़ते न जो नमाज़ें, वो सोच लें ज़रा तो,
देंगे ब-रोज़-ए-महशर, वो जवाब क्या ख़ुदा को

सर पे हर नमाज़ी के, रहमतों का साया है
मोमिनो चलो मस्जिद, वक़्त-ए-नमाज़ आया है

देखो फिर अज़ान हुई, रब ने फिर बुलाया है
मोमिनो चलो मस्जिद, वक़्त-ए-नमाज़ आया है ।
---मुईन शमसी (All rights are reserved)

गुरुवार, 18 अगस्त 2011

Urdu devotional Song - Muhammad(SAWS) ke dar pe | मुहम्मद(स.) के दर पे | by MOIN SHAMSI

Urdu devotional Song - Muhammad(SAWS) ke dar pe | मुहम्मद(स.) के दर पे 
 by MOIN SHAMSI

(तर्ज़ : सुहाना सफ़र और ये मौसम हसीं) 

मुहम्मद(स.) के दर पे चले जाएंगे
वहां जा के अब चैन हम पाएंगे
मुहम्मद(स.) के दर पे चले जाएंगे

वो दर है ऐसा जहां जा के हम को
मिलेंगी खुशियाँ भुला देंगे ग़म को
दर-ए-अक़दस की जो जाली है चूम कर आएंगे
मुहम्मद(स.) के दर पे चले जाएंगे

दर-ए-मुहम्मद(स.) से कोई सवाली
न लौटा अब तक लिये हाथ ख़ाली
मुरादें दिल में हमारे जो हैं वो हम पाएंगे
मुहम्मद(स.) के दर पे चले जाएंगे

कि लौट कर आएंगे जब वहां से
दिल में होंगी मदीने की यादें
उन्हीं यादों के सहारे ये ज़िन्दगी बिताएंगे
मुहम्मद(स.) के दर पे चले जाएंगे ।
(All rights are reserved with the poet Moin Shamsi)
इस कलाम को सुनने के लिए इस लिंक पर पधारें : 
--------------------------------------------------------------------
(Tarz : Suhana safar aur ye mausam haseeN)

Muhammad(SAWS) ke dar pe chale jaaenge
wahaaN jaa ke ab chain ham paaenge
Muhammad(SAWS) ke dar pe chale jaaenge

wo dar hai aisa jahaaN jaa ke ham ko
milengi khushiyaaN bhula denge gham ko
dar-e-aqdas ki jo jaali hai choom kar aaenge
Muhammad(SAWS) ke dar pe chale jaaenge

dar-e-Muhammad(SAWS) se koi sawali
na lauta ab tak liye haath khaali
muraadeN dil meN hamaare jo haiN wo ham paaenge
Muhammad(SAWS) ke dar pe chale jaaenge

ki laut kar aaenge jab wahaaN se
dil meN hongi madeene ki yaadeN
unheeN yaadoN ke sahaare ye zindagi bitaaenge
Muhammad(SAWS) ke dar pe chale jaaenge.
(All rights are reserved with the poet Moin Shamsi)