रविवार, 20 मार्च 2011

Holi Ghazal | होली ग़ज़ल | Ghazal in Urdu

Holi Ghazal | होली ग़ज़ल | Ghazal in Urdu

प्रेम के रंग में सब रंग जाएं, दिन है ठेल-ठिठोली का
मिटें नफ़रतें बढ़े मुहब्बत, तभी मज़ा है होली का ।

एक न इक दिन भर जाते हैं, घाव बदन पर जो लगते
ज़ख़्म नहीं भरता है लेकिन, कभी भी कड़वी बोली का ।

ज़ात-धरम-सिन-जिंस न देखे, बदन में जा कर धंस जाए
कोई अपना सगा नहीं होता, बंदूक़ की गोली का ।

कभी महल में रहता था वो, क़िस्मत ने करवट बदली
नहीं किराया दे पाता है, अब छोटी-सी खोली का ।

दूर से तुम अहवाल पूछ कर, रस्म अदा क्यों करते हो
पास में बैठो फिर समझोगे, दर्द किसी हमजोली का ।

गोद में जिसकी खेलीं दो-दो पुश्तें, देखो तो लोगो
चीर-हरण कर डाला उसने, इक मासूम-सी भोली का ।

’शमसी’, कोई लाख जतन कर ले, पर दाढ़ी-टोपी से
प्यार मुसलसल बना रहेगा, चावल-चंदन-रोली का ।
 ( Poet : मुईन शमसी ) ( All rights reserved )
शब्दार्थ:
सिन : उम्र
जिंस : लिंग (gender)
खोली : छोटा-सा कमरा
अहवाल : हालचाल
पुश्तें : पीढ़ियां
मुसलसल : लगातार 
To listen this ghazal, click here : 


Holi Poem | Holi Ki Kavita | In Hindi | Hinglish

Holi Poem - होली की कविता - In Hindi and Hinglish

रंग-बिरंगी प्यारी-प्यारी,
होली की भर लो पिचकारी ।

इक-दूजे को रंग दो ऐसे,
मिटें दूरियां दिल की सारी ।

तन भी रंग लो मन भी रंग लो,
परंपरा यह कितनी न्यारी ।

रंगों का त्योहार अनोखा,
आज है पुलकित हर नर-नारी ।

प्रेम-पर्व है आज बुझा दो,
नफ़रत की हर-इक चिंगारी ।

जाति-धर्म का भेद भुला दो,
मानवता के बनो पुजारी ।

मेलजोल में शक्ति बहुत है
वैर-भाव तो है बीमारी ।
Poet : मुईन शमसी (All Rights Are Reserved) 
------------------------------------------------------------------------------------------------------
Is kavita ko sunna chaahen, to yahaan click karen : 
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
Rang-birangi pyaari-pyaari,
holi ki bhar lo pichkaari.

ik dooje ko rang do aise,
miten dooriyaan dil ki saari.

tan bhi rang lo man bhi rang lo,
parampara yeh kitni nyaari.

rangon ka tyohaar anokha,
aaj hai pulkit har nar-naari.

prem-parv hai aaj bujha do,
nafrat ki har ik chingaari.

jaati-dharm ka bhed bhula do,
maanavta ke bano pujaari.

meljol me shakti bahut hai,
vair-bhaav to hai beemaari.
---Moin Shamsi (All rights are reserved)