सोमवार, 20 दिसंबर 2010

Ghazal - MUHABBAT | Urdu Shayari | मुहब्बत

Ghazal : MUHABBAT : Urdu Shayari : मुहब्बत 

तुम्हारी मुहब्बत हमारी मुहब्बत
जहाँ में सभी की है प्यारी मुहब्बत ।

मुसीबत के कितने पहाड़ इस पे टूटे
न ज़ुल्म-ओ-सितम से है हारी मुहब्बत ।

इसे रोकने को कई आए लेकिन
है आब-ए-रवाँ जैसी जारी मुहब्बत ।

इक आशिक़ ने इक रोज़ हम से कहा था
"ख़ुदा की है ये दस्तकारी मुहब्बत" ।

है जिस दिन से देखा वो नूरानी पैकर
नशे जैसी दिल पे है तारी मुहब्बत ।

पुरुष भूल जाता है अक्सर, परन्तू
नहीं भूल पाती है नारी मुहब्बत ।

उसे बे-ज़बानों का खूँ है बहाना
करेगा भला क्या शिकारी मुहब्बत ।

हैं सब तुझ पे शैदा, है क्या ख़ास तुझ में
ज़रा मुझ को ये तो बता री मुहब्बत !

कभी दिल में ’शमसी’ के आ के तो देखो
है इस में भरी ढेर सारी मुहब्बत । 
(Poet : Moin Shamsi ) (All Rights Reservrd) 

Is ghazal ko sunna chaahen, to yahaan click karen :


रविवार, 5 दिसंबर 2010

Romantic Urdu Ghazal in Hindi | Aaftaab e subah ho tum

उर्दू की एक Romantic Ghazal - in Hindi

आफ़ताब-ए-सुबह हो तुम, माहताब-ए-शाम हो,
हो जहां तुम वाँ अंधेरों का भला क्या काम हो।

है तुम्हारे दम से महफ़िल में चराग़ाँ हर तरफ़,
तुम न हो तो सूनी-सूनी सी यहां हर शाम हो ।

तुम रहो जिसके मुक़ाबिल, होश उसके गुम रहें,
क्यूं करे वो आरज़ू हाथों में उसके जाम हो !

हूँ मरीज़-ए-इश्क़ मैं और मर्ज़ मेरा ला-इलाज,
तुम अगर छू दो तो शायद मुझको कुछ आराम हो ।

हैं तुम्हारी दीद के लाखों दिवाने मुन्तज़िर,
इक अकेला नाम मेरा क्यूं भला बदनाम हो !

बज़्म-ए-दिल की पुर-अलम तारीकियों के वास्ते,
ऐ मेरे हमदर्द तुम तो नूर का पैग़ाम हो ।

कर दिया इज़हार लो ’शमसी’ ने अपने इश्क़ का,
कुछ नहीं मालूम इसको, इसका क्या अंजाम हो ।
(शाइर : मुईन शम्सी)   (सर्वाधिकार सुरक्षित)

इस ग़ज़ल को मुझसे सुनने के लिए यह लिंक खोलें : 
इस ग़ज़ल में आए हुए कठिन शब्दों के अर्थ और उन्हें बोलने का सही तरीक़ा मुझसे जानने के लिए इस लिंक पर आएं : 


गुरुवार, 25 नवंबर 2010

Romantic Ghazal | makhmali ahsaas |

रोमैंटिक ग़ज़ल 

किसी का मख़मली अहसास मुझको गुदगुदाता है 
ख़यालों में दुपट्टा रेशमी इक सरसराता है 

 ठिठुरती सर्द रातों में मेरे कानों को छूकर जब
 हवा करती है सरगोशी बदन यह कांप जाता है 

 उसे देखा नहीं यों तो हक़ीक़त में कभी मैंने 
मगर ख़्वाबों में आकर वो मुझे अकसर सताता है

 नहीं उसकी कभी मैंने सुनी आवाज़ क्योंकि वो 
लबों से कुछ नहीं कहता इशारे से बुलाता है 

 हज़ारों शम्स हो उठते हैं रौशन उस लम्हे जब वो 
हसीं रुख़ पर गिरी ज़ुल्फ़ों को झटके से हटाता है 

 किसी गुज़रे ज़माने में धड़कना इसकी फ़ितरत थी 
पर अब तो इश्क़ के नग़मे मेरा दिल गुनगुनाता है 

 कहा तू मान ऐ ’शम्सी’ दवा कुछ होश की कर ले 
ख़याली दिलरुबा से इस क़दर क्यों दिल लगाता है !
(कवि : मुईन शम्सी)
(इस रचना सहित मेरी सभी रचनाओं के सभी अधिकार सुरक्षित हैं।  बिना मेरी लिखित अनुमति के इनका किसी भी तरह से प्रयोग न करें) 
इस ग़ज़ल को सुनने और इसके कठिन शब्दों का मतलब जानने के लिए यहाँ क्लिक करें : 

मंगलवार, 19 अक्तूबर 2010

DASHAHRA GHAZAL | दशहरा ग़ज़ल | Urdu Ghazal in Hindi

दशहरा ग़ज़ल 

इस बार दशहरे पे नया काम हम करें, 
रावण को अपने मन के चलो राम हम करें । 

 दूजे के घर में फेंक के पत्थर, लगा के आग, 
मज़हब को अपने-अपने न बदनाम हम करें । 

 उसका धरम अलग सही, इन्सान वो भी है, 
तकलीफ़ में है वो तो क्यूं आराम हम करें । 

 माज़ी की तल्ख़ याद को दिल से निकाल कर, 
मिलजुल के सब रहें, ये इन्तिज़ाम हम करें । 

 अपने किसी अमल से किसी का न दिल दुखे, 
जज़बात का सभी के अहतराम हम करें । 

 अब मुल्क में कहीं भी न दंगा-फ़साद हो, 
बस प्यार-मुहब्बत की रविश आम हम करें । 

 ’शम्सी’ मिटा के अपने दिलों से कदूरतें, 
शफ़्फ़ाफ़ ख़यालों का अहतमाम हम करें ।
(Poet : Moin Shamsi) 
(All Rights Are Reserved) 
इस ग़ज़ल में आए हुए कठिन शब्दों के अर्थ जानने और इस ग़ज़ल को सुनने के लिए इस लिंक पर तशरीफ़ लाएं : 


शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2010

Shayari - kyu hai -Urdu ki hit Ghazal | Communal Harmony Poetry

सबके होते हुए वीरान मेरा घर क्यूं है,
इक ख़मोशी भरी गुफ़्तार यहां पर क्यूं है !

एक से एक है बढ़कर यहां फ़ातेह मौजूद,
तू समझता भला ख़ुद ही को सिकन्दर क्यूं है !

वो तेरे दिल में भी रहता है मेरे दिल में भी,
फिर ज़मीं पर कहीं मस्जिद कहीं मन्दर क्यूं है !

सब के होटों पे मुहब्बत के तराने हैं रवाँ,
पर नज़र आ रहा हर हाथ में ख़न्जर क्यूं है !

क्यूं हर इक चेहरे पे है कर्ब की ख़ामोश लकीर,
आंसुओं का यहां आंखों में समन्दर क्यूं है !

तू तो हिन्दू है मैं मुस्लिम हूं ज़रा ये तो बता,
रहता अक्सर तेरे कांधे पे मेरा सर क्यूं है !

काम इसका है अंधेरे में दिया दिखलाना,
राह भटका रहा ’शम्सी’ को ये रहबर क्यों है !
(Poet : Moin Shamsi) 
(All Rights Are Reserved) 
अगर आप इस ग़ज़ल को सुनना चाहें, तो यहाँ क्लिक करें : https://youtu.be/ipa13AoN8eM 


मंगलवार, 28 सितंबर 2010

बाल-कविता | Hindu Muslim Bhai Bhai | Poem

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई, आपस में सब भाई-भाई ।

बहकावे में आ जाते हैं, हम में है बस यही बुराई ।

अब नहीं बहकेंगे हम भईया, हम ने है ये क़सम उठाई ।

मिलजुल कर हम सदा रहेंगे, हमें नहीं करनी है लड़ाई ।

देश करेगा ख़ूब तरक़्क़ी, हर घर से आवाज़ ये आई । 

(Poet : Moin Shamsi) 

(All rights are reserved)

To listen this poem in a sweet voice, visit : 

https://youtu.be/JdYUL4fcnEE 

सोमवार, 27 सितंबर 2010

तुम चले क्यों गए | A song written by MOIN SHAMSI | Tm Chale Kyon Gaye

तुम चले क्यों गये

मुझको रस्ता दिखा के, मेरी मन्ज़िल बता के तुम चले क्यों गये

तुमने जीने का अन्दाज़ मुझको दिया

ज़िन्दगी का नया साज़ मुझको दिया

मैं तो मायूस ही हो गया था, मगर

इक भरोसा-ए-परवाज़ मुझको दिया।

फिर कहो तो भला

मेरी क्या थी ख़ता

मेरे दिल में समा के, मुझे अपना बना के ,तुम चले क्यों गये

साथ तुम थे तो इक हौसला था जवाँ

जोश रग-रग में लेता था अंगड़ाइयाँ

मन उमंगों से लबरेज़ था उन दिनों

मिट चुका था मेरे ग़म का नामो-निशाँ।

फिर ये कैसा सितम

क्यों हुए बेरहम

दर्द दिल में उठा के, मुझे ऐसे रुला के तुम चले क्यों गये

तुम चले क्यों गये

तुम चले क्यों गये?

शब्दार्थ: परवाज़ = उड़ान रग-रग = नस-नस लबरेज़ = भरा हुआ 

इस रचना को सुनना चाहें, तो इस लिंक पर पधारें : 

https://youtu.be/AhYHyOTzMSw

( मेरी इस रचना के सभी अधिकार मेरे पास हैं : मुईन शम्सी ) 

रविवार, 26 सितंबर 2010

Dil ki shayari - "वर्ल्ड हार्ट डे" के अवसर पर

कोई भी बात दिल से न अपने लगाइये, 

अब तो ख़ुद अपने दिल से भी कुछ दिल लगाइये ।


दिल के मुआमले न कभी दिल पे लीजिये, 

दिल टूट भी गया है तो फिर दिल लगाइये ।


दिल जल रहा हो गर तो जलन दूर कीजिये, 

दिलबर नया तलाशिये और दिल लगाइये ।


तस्कीन-ए-दिल की चाह में मिलता है दर्द-ए-दिल, 

दिलफेंक दिलरुबा से नहीं दिल लगाइये ।


दिल हारने की बात तो दिल को दुखाएगी, 

दिल जीतने की सोच के ही दिल लगाइये ।


बे-दिल, न मुर्दा-दिल, न ही संगदिल, न तंगदिल, 

बुज़दिल नहीं हैं आप तो फिर दिल लगाइये ।


’शम्सी’ के जैसा ना कोई दिलदार जब मिले, 

क्या ख़ाक दिल चुराइये, क्या दिल लगाइये ! 

इस रचना को सुनना चाहें, तो इस लिंक पर पधारें : 

https://youtu.be/RoQU0FcCTnw 

( मेरी इस रचना के सभी अधिकार मेरे पास हैं : मुईन शम्सी ) 


बुधवार, 22 सितंबर 2010

दिवस वही फिर आए

(ये रचना "एक प्रतिभागी की व्यथा-कथा" का अगला भाग है) 


 दिवस वही फिर आए । 

फिर से वहीं पे जमा हुए हम, फिर बैठे गर्दन को झुकाए । 

दिवस वही फिर आए ।


शुतुरमुर्ग सी ऊँची गर्दन करके सबकी सुनते, 

वक्ता कभी बनेंगे हम भी, ऐसे सपने बुनते, 

संवादों की भीड़ से अपनी ख़ातिर शब्द हैं चुनते, 

हर पल हैं ऐलर्ट जाने कब ’क्यू’ देना पड़ जाए ! 

क्योंकि दिवस वही फिर आए ।


फिर से मिले हैं पैन, पैड और फिर से बढ़िया खाना, 

फिर से सुबह जल्दी आना है देर रात है जाना, 

फिर से वही घोड़े की भाँति मुन्डी को है हिलाना, 

सब कुछ मिला है किन्तु पुनः डायलाग्स नहीं मिल पाए । 

भईया दिवस वही फिर आए ।


वक्ता को फर्रे दिखलाते, पैड पे यों ही पैन फिराते, 

कन्टीन्युटी के लिये ग्लास में बार-बार पानी भरवाते, 

मेज़ पे टहल रही मक्खी को फूंक मार कर दूर भगाते, 

डायरेक्टर ने ’सुधीजनों’ को यही काम बतलाए । 

मैडम दिवस वही फिर आए ।


विनती करते हैं ये रब से, अगले वर्ष ये शूटिंग फिर हो, 

यही ओखली मिले हमें फिर, फिर से इसमें अपना सिर हो, 

ख़ास तौर से लिखी हुई स्क्रिप्ट ’हमारी’ ख़ातिर हो, 

वक्ता का पद मिले अपुन को, अपुन ख़ूब इतराए । 

रब्बा दिवस वही फिर आए । यारो दिवस वही फिर आए । 

लोगो दिवस वही फिर आए । 

To listen please visit : 

https://youtu.be/I5yYp0X3qYk

शुक्रवार, 20 अगस्त 2010

MAAH-E-SIYAAM ME (Kalaam-e-Ramzaan)

HAR SHAY JUDAA-JUDAA LAGEY MAAHE SIYAAM ME, 

 PAANI ME BHI MAZAA LAGEY MAAHE SIYAAM ME. 


 BANDAA HO TANDURUST MAGAR ROZA NA RAKHEY, 

 ALLAH KO YE BURA LAGEY MAAHE SIYAAM ME. 


 HO DHOOP CHAANDNI YA SAMANDAR HAWAA SHAJAR, 

 SAB KUCHH NAYA-NAYA LAGEY MAAHE SIYAAM ME. 


 QAABU HAI KITNA NAFS PE HAR ROZEDAAR KO, 

 DUNIYA KO YE PATAA LAGEY MAAHE SIYAAM ME. 


 MASJID NAMAAZIYON SE HAI ‘SHAMSI’ BHARI HUI, 

 MANZAR YE KHUSHNUMA LAGEY MAAHE SIYAAM ME।

इसे सुनना चाहें तो यहाँ तशरीफ लायें

https://youtu.be/x0TdmswBsPk 

गुरुवार, 19 अगस्त 2010

RAMZAAN AA GAYAA (A Ramzaan song)

RAMZAAN AA GAYAA SUNO RAMZAAN AA GAYAA, 
BAARAH MAHEENO KA HAI YE SULTAAN AA GAYAA.

 HAR SHAKHS TILAAWAT-O-TARAAWEEH ME HAI MASROOF, 
 ALLAH KE GHAR HAR EK MUSALMAAN AA GAYAA. 

 BEHKA SAKEGA NA KISI MOMIN KO IN DINO, 
 AB EK MAAH KI QAID ME SHAITAAN AA GAYAA. 

 AHKAAM-E-ILAAHI SABHI DUNIYA KO SUNAANE,  
IS MAAHE MUQADDAS ME YE QUR-AAN AA GAYAA. 

 HAASIL KARO DARJE, KARO KASRAT SE IBAADAT, 
 HAR GHAR ME YE ALLAH KA FARMAAN AA GAYAA.

 JAB TAK RAHEGA GHAR MERE BARKAT BADHAAYEGA, 
 MAAHE SIYAAM BAN KE WO MEHMAAN AA GAYAA. 

 GHAAFIL THA JO EEMAAN SE, MUDDAT SE WO DEKHO,
 AAJ HAQ KI RAAH ‘SHAMSI’-E-NAADAAN AA GAYAA.

TO LISTEN IT, VISIT:  

https://youtu.be/LT4n-lpLCDI